पौड़ी। सीओ पौड़ी वंदना वर्मा ने बुधवार को पुलिस लाइन पौड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। बुधवार को सीओ ने निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में असलाह, कारतूसों की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं आरमरी, मैगजीन, वस्त्र भण्डार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, मैस, कैश कार्यालय, स्टोर, सीपीसी कैंटीन, चक्की, जिम, पुलिस अस्पताल, आरओ प्लान्ट, क्वार्टर गारद, सीसीटीएनएस कार्यालय, क्यूआरटी व आपदा संबंधी उपकरणों व फायर सर्विस स्टेशन के उपकरणों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाइन परिसर की बैरकों में साफ-सफाई का जायजा लिया और प्रतिसार निरीक्षक को सफाई रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस संचार केंद्र की विभिन्न शाखाओं डीसीआर, पोलनेट केन्द्र, रिपीटर केन्द्र, एचएफएम केन्द्र आदि का भी जायजा लिया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, प्रतिसार निरीक्षक संचार मनोज चन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह कठैत, राम प्रसाद आदि शामिल थे।
सीओ ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण